प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

16 March 2015

कुछ लोग -12

घमंड में चूर
कुछ लोग
पाए जाते हैं
मीठी मीठी बातों के संग
मन के भीतर
कड़वाहट के
तीखे बोल लिए
जो जुबान से नहीं
चेहरे के हावभाव से
महसूस हो ही जाते हैं
सामने वाले को
दिखला ही देते हैं
मुखौटों के पीछे का
असली चेहरा
ऐसे कुछ लोग
अपने भीतर
नफरत की आग लिये
भटकते रहते हैं
दर बदर
सैकड़ों ठोकरों के बाद भी
बने रहते हैं
उस पत्थर की तरह
जो इंसान नहीं होता।

~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment

1262
12029
+Get Now!