प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

24 November 2015

गली के कुत्ते ......

गली के कुत्ते
अपने आप में
अनोखे होते हैं

उनको होती है पहचान
गली के हर शख्स की
खास ओ आम की
खुशी और गम की
हर घर में आए मेहमान की

वो पूंछ हिलाते हैं
एक नज़र देख लेने भर से
पुचकार लेने भर से
उभर आती है मासूमियत
उनके चेहरे पर

गली के कुत्ते
सिर्फ गली के कुत्ते नहीं होते
उनके आवारापन में
छिपा होता है
एक अलग सा अपनापन
जो उन्हें अलग करता है
घरों में कैद और
पट्टे से बंधे
सभ्य कुत्तों से।

~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment

1262
12029
+Get Now!