प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

27 August 2020

बहुत हैं....

प्रश्न भी बहुत हैं
उत्तर भी बहुत हैं
फिर भी
उलझनों की राह पर
वक़्त चलता जा रहा है
जाने क्या होता जा रहा है?

सोचा तो नहीं था
कि ऐसा भी होगा
जिन्हें अपना समझता रहा
उनकी नज़रों में
धोखा ही होगा।

कल्पना के हर उजाले में
अब अंधेरे बहुत हैं
कोरे स्याह इन पन्नों को
कुरेदने वाले बहुत हैं।

-यशवन्त माथुर ©
27082020 

26 August 2020

फ्यूचर ग्रुप-- यह तो होना ही था

फ्यूचर ग्रुप की बदहाली की खबरें काफी दिन से सुनने में आ रही हैं और आज एक और खबर सुनने में आ रही है कि आई पी एल 2020 की एसोसिएट -स्पॉन्सरशिप से भी आखिरी समय में यह ग्रुप पीछे हट गया है। 

अपुष्ट सूत्रों से सुनने में यह भी आ रहा है कि इसे 'जिओ मार्ट' द्वारा खरीदने की तैयारी है। सच यह है कि फ्यूचर ग्रुप, खासकर बिग बाजार पर रिलायंस की नजर आज से नहीं  एक लंबे समय से है/ थी । 

बिग बाजार छोड़े हुए मुझे ही 10 वर्ष से ज्यादा हो गया है और जिस दौरान बिग बाजार स्टोर्स का एक्सपेन्शन हो रहा था यानी एक ही शहर में जगह-जगह स्टोर्स खोले जा रहे थे, उस दौरान भी रिलायंस द्वारा इसे खरीदने के प्रयासों की बातें सामने आ रही थीं। 

(चित्र में आगरा बिग बाजार के तत्कालीन स्टोर मैनेजर श्री गौतम जोशी जी के साथ मैं और अन्य सहकर्मीगण) 

उस समय भी हम कुछ कर्मचारियों का एक वर्ग आंतरिक तौर पर इस स्टोर एक्सपेन्शन से चिंतित था क्योंकि इतने बड़े स्टोर्स एक शहर में 1-2 हों तो ही प्रॉफ़िट जेनरेशन के लिए अच्छा होगा। लेकिन पता नहीं किस दिमाग से एक ही शहर में 4-4 बिग बाजार (जैसे लखनऊ में ही 4 से ज्यादा स्टोर्स हैं) खोल दिये गए और कर्मचारियों से उम्मीद की जाने लगी कि वे सेल्स टारगेट पूरे करके दें। 

2006 में आगरा के पैसिफिक मॉल वाला स्टोर, जहाँ से मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, बहुत पहले ही बंद हो चुका है। क्योंकि हरिपर्वत स्थित रतन मॉल  वाले स्टोर ने एक बड़ा फुटफ़ॉल कैप्चर कर लिया और लोग फतेहाबाद रोड जाने से हिचकने लगे। 

(15 सितंबर 2006 को आगरा में पहला बिगबाजार खुला जिसका समाचार 16 सितंबर के 'हिंदुस्तान' में प्रकाशित हुआ था) 

बहरहाल अब जो हो रहा है, कुछ लोगों को इसका अंदाज पहले से ही था इसलिए फ्यूचर ग्रुप की इस हालत पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यह और बात है कि जो लोग इससे जुड़े हैं या जुड़े रहे हैं उनकी यादों में यह हमेशा जीवित रहेगा। 


-यशवन्त माथुर ©
26082020

23 August 2020

आज की शाम (2 शब्द 3 चित्र)


हम सिर्फ सोचते रह जाते हैं
ख्यालों के बादल
आ कर चले जाते हैं

Shot by Samsung M30s-Copyright-Yashwant Mathur©
 मैं चाहता हूँ
बरस जाएं लेकिन
थोड़ा गरज कर ही
मंजिल पा जाते हैं

Shot by Samsung M30s-Copyright-Yashwant Mathur©
 ये आज की शाम है
मगर किस्सा हर रोज का है
कुछ शब्द लिखते हैं 
कुछ मिटा दिये जाते हैं। 

Shot by Samsung M30s-Copyright-Yashwant Mathur©

-यशवन्त माथुर ©
23082020 



22 August 2020

छोटी बात

जो सक्षम हो कर भी
असमर्थ हों
उन तथाकथित
अपनों से दूर होने की
गर आ जाए सामर्थ्य
तो धन्य हो कर
कूच कर जाऊँ
एक नयी दुनिया की ओर।

-यशवन्त माथुर ©
22082020

21 August 2020

कुछ तो होना ही है

विध्वंस या निर्माण
जन्म या मरण
प्रश्न या उत्तर
उत्तर या प्रश्न
जो आज यक्ष है
कल उसे
प्रत्यक्ष होना ही है
समय का परिवर्तन
सुनिश्चित ही है
पाना है कुछ
और कुछ तो
खोना ही है।

-यशवन्त माथुर
20082020

16 August 2020

मैं लोकतंत्र हूँ

मैं
समय के पहियों पर
जीता-जागता
चलता-फिरता
उलझता-सुलझता
अक्सर दिखता रहता हूँ
सबको
आकर्षित करता रहता हूँ
अपनी
खोखली देह के ऊपर
रचे-बसे
मांसल
हुष्ट- पुष्ट
आवरण से।

यह आवरण
जो सिर्फ छद्म
क्षणिक ही है
अपनी अपार शक्ति
और गुरुत्वाकर्षण से
अपने आगे
कर देता है
नतमस्तक
समूचे ब्रह्माण्ड को।

फिर भी
सच तो यही है
कि
आज के इस दौर में
संभव नहीं उपचार
मेरे भीतर को चीरती
दीमक का
मृगमरीचिका जैसे
प्रत्यक्ष भ्रमजाल का
अस्तित्व की कड़ी परीक्षा के
इस विपरीत काल का।

..और तब भी
कागजों पर यह कहा जाता है
कि मैं अमर हूँ ....
स्वतंत्र हूँ ..

मैं  लोकतंत्र हूँ !

-यशवन्त माथुर ©
16082020

15 August 2020

राग देश का ऐसा गाओ


गूंज उठे नभ जयकारों से
राग देश का ऐसा गाओ
भारत के इस मंगल पर्व पर
संकल्प समरसता का दोहराओ।

बांटने वाले हर विकार को
मन से अपने दूर हटाओ
एक ज़मीं पर एक हमीं हैं
एक सूत्र से सब बंध जाओ।

संस्कृतियों के समवेत स्वर से
अखिल शांति का गीत बनाओ
विश्व सुने सिर्फ अपनी गाथा
राग देश का ऐसा गाओ।

-यशवन्त माथुर ©

14 August 2020

देहरी के उस पार

बरसाती रात के
गहरे सन्नाटे में
मौन के आवरण के भीतर
मेरे मैं को खोजते हुए
चलता चला जा रहा हूँ
हर पहर
बढ़ता जा रहा हूँ।

एक अजीब सी दुविधा
एक अजीब सी आशंका
हर कदम पर
हाथ पकड़ कर
खींच ले रही है
अपनी ओर
जाने नहीं देना चाहती
उस ओर
जहाँ
मन की देहरी के उस पार
मुक्ति
कर रही है
बेसब्री से
मेरा इंतजार।

-यशवन्त माथुर ©
14/08/2020 

13 August 2020

Libre office का वर्जन 7.0 जारी

ऑफिस सॉफ्टवेयर के प्रयोग के बारे में यदि बात की जाय तो ढेरों विकल्प उपलब्ध होने के बाद भी एम एस ऑफिस के बाद सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर लिब्रे ऑफिस (Libre Office) ही है।
(Image with thanks from libreoffice.org)

लिब्रे ऑफिस (Libre Office) एक ऐसा ऑफिस प्रोग्राम है जो न सिर्फ लिनक्स बल्कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। 

एम एस ऑफिस जहां ढेरों फीचर्स से युक्त एक पेड (Paid) सॉफ्टवेयर है वहीं मुक्त स्रोत होने के कारण लिब्रे ऑफिस मुफ़्त होने के साथ ही एक सामान्य प्रयोगकर्ता को उसकी आवश्यकता के सभी फीचर्स उपलब्ध कराता है।

अभी हाल ही में इसके विकासकर्ताओं की ओर से एक नया वर्जन 7.0 जारी किया गया है। जानते हैं इस वर्जन की कुछ मुख्य बातें-
  1. इस नए वर्जन में यूजर इंटरफ़ेस पर काम किया गया है और इसे SUKAPURA नाम की एक नई थीम से और आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। 
  2. लिब्रे ऑफिस (Libre Office) के स्प्रेडशीट प्रोग्राम CALC में  “RAND.NV()” और “RANDBETWEEN.NV()” को सक्षम किया गया है। 
  3.  Libre Office Writer में padded numbering का विकल्प जोड़ कर और अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। साथ ही Semi Transparent Text का विकल्प भी जोड़ दिया गया है। 
इनके अलावा Impress & Draw  में आमूल-चूल परिवर्तन करने के साथ ही अब Vulkan और ODF 1.3Suport के द्वारा इसे और भी अधिक उपयोगी बना दिया गया है।

Libre Office 7.0 के बारे में और अधिक जानकारी यहाँ क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। 


Libre Office Download Page


-यशवन्त माथुर-

12 August 2020

Windows10 जैसा दिखने वाला नया ऑपरेटिंग सिस्टम - Linuxfx

जैसा कि हम जानते हैं, वर्तमान में कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं हेतु 3 प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स प्रचलन में हैं-Windows, Mac और Linux. भारत में एक सामान्य प्रयोगकर्ता विंडोज़ पर ही कार्य करना पसंद करता है क्योंकि यह बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। 

(Image curtsy:Google Image Search)

इसके विपरीत Mac एप्पल के लैपटॉप पर देखने में आता है और लिनक्स के लिये यह माना जाता है कि इस पर कार्य करने हेतु विशेष तकनीकी कुशलता की आवश्यकता होती है। 

एक तरफ जहां विंडोज और मैक पेड (Paid) ऑपरेटिंग सिस्टम्स हैं वहीं लिनक्स और इस पर चलने वाले सॉफ्टवेयर मुक्त स्रोत (Open Source) होने के कारण बिल्कुल मुफ़्त होते हैं, अर्थात इन्हें मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है, इनके तकनीकी कोड्स में परिवर्तन किया जा सकता है और मुक्त रूप से वितरित भी किया जा सकता है।

(Image curtsy:Google Image Search)

यूं तो लिनक्स के बहुत सारे वर्जन उपलब्ध हैं लेकिन ubuntu एक सामान्य लिनक्स प्रयोगकर्ता द्वारा सर्वाधिक प्रयोग और पसंद किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

ubuntu के ही कोड्स में परिवर्तन करके एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम Linuxfx/Winfx का विकास ब्राजील के डेवलपर राफेल राशिद (RAFAEL RACHID) द्वारा किया गया है जो दिखने और कार्य करने में बिल्कुल विंडोज 10 के जैसा ही है। 

(Image curtsy:Google Image Search)

अन्य लिनक्स वितरणों के विपरीत  कंप्यूटर पर इंसटालेशन और कार्य करना बहुत ही सुविधाजनक होने के कारण  Linuxfx/Winfx वर्तमान में चर्चा बना हुआ है। 

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि विंडोज के लोगो और ले-आउट का प्रयोग करने के कारण एक ओर जहां इसके विकासकर्ता पर माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कॉपीराइट का उल्लंघन का मामला दर्ज कराए जाने की संभावना है वहीं दूसरी ओर Linuxfx/Winfx  अपनी सरलता के कारण विंडोज के लिए खतरे की घंटी बन कर उभरा है। 

बहरहाल जो भी हो, यदि Linuxfx/Winfx विंडोज का एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बन कर उभरता है तो यह लिनक्स की लोकप्रियता को बढ़ाने के साथ ही सभी के हित में होगा। 

(Image curtsy:Google Image Search)

Linuxfx/Winfx के बारे में अधिक जानकारी निम्न लिंक्स पर प्राप्त की जा सकती है-






-यशवन्त माथुर-

11 August 2020

Shravasti Trip Photographs (30/11/2019)-Part-III



































IMAGEs COPY RIGHT-YASHWANT MATHUR©

09 August 2020

चाहता हूँ अब प्रलय आए

कुछ ऐसा हो
जो दिल दहलाए
धरती गगन समंदर
सब हिल जाए
 चाहता हूँ
अब प्रलय आए।

ठौर बदलते इस
बुरे दौर का
जलता दीपक
अब बुझ जाए
 चाहता हूँ
अब प्रलय आए।

कोई नहीं
भरोसे जैसा
धोखे का
निशाँ  मिट जाए
चाहता हूँ
अब प्रलय आए।

-यशवन्त माथुर ©
+Get Now!